Hi Friends,
मेरा नाम प्रेम तंवर है| खुद को Time2motivate का author कहना तो ठीक नहीं होगा क्योंकि इस ब्लॉग पर मेरे अलावा भी कुछ शानदार लोगों द्वारा contribute किये गए बेहतरीन लेख हैं, और दूसरी बात कि अभी तक मैंने जितने articles लिखे नहीं उससे कहीं ज्यादा translate किये हैं, और Internet से ढूंढे है. लेकिन वो इतने Inspiring आर्टिकल्स (articles) है कि उनको आपके साथ शेयर किये बिना मै नहीं रह सकता| इसलिए आप मुझे Time2motivate का founder cum administrator कह सकते हैं, Author नहीं|
मैंने यह Blog क्यों बनाया ?
इस ब्लॉग के बनाने का मेरा
उद्देश्य इस वेबसाइट कम्पटीशन मे आने का बिलकुल नहीं है | क्योकि न तो मुझे वेबसाइट बनानी
आती है जिसके थ्रू मै अपने ब्लॉग को आकर्षक बना सकु और न ही मेरा ये पैशन है
। हां मेंरा एक पैशन है और वो है लोगो को मोटीवेट(motivate) करना| उनकी सोयी हुई शक्ति को जगाना और जब मैंने यह पाया कि लोग मेरी
बातो से मोटीवेट(Motivate) होते है, तो मैंने ये सोचा
कि क्यों न पूरी दुनिया के उन दोस्तों की मदद करू जिनको सही गाइडेंस न मिल पाने की
वजह से वो इस जिंदगी के सही अर्थ को नहीं समझ पाएं। और
यही कारण है कि मैंने इस ब्लॉग की फाउंडेशन रखी|
तो दोस्तों यहाँ मै आपके बीच कुछ original articles जो मेरे दिल से निकलेंगे शेयर
करूँगा । अपने प्रोफेशनल दोस्तों और हाँ आप लोगो के द्वारा भी भेजे जाने
वाले आर्टिकल्स शेयर करूँगा । दोस्तों मै फिर यही कहना चाहता हूँ कि उद्देश्य केवल और केवल लोगो को जगाना है ।
इस ब्लॉग पर काफी अच्छी मोटिवेशनल कहानियाँ, आर्टिकल्स पोस्ट होंगे , जो टीचर, ट्रेनर्स और डिफरेंट प्रोफेशन के काफी काम आएंगे और क्योकि ये सेल्फ मोटिवेशनल ब्लॉग है तो हर व्यक्ति चाहे वो
स्टूडेंट हो या सर्विस में और या किसी बिज़नेस में, सब को इससे १००% लाभ होगा इसके लिए मै आपसे Promise कर सकता हू । आप लोगो के द्वारा भेजे गए आर्टिकल्स, यदि वो अच्छे है तो वो आपके नाम
से ही पोस्ट किये जायेंगे ।
तो दोस्तों , ऐसी कहानियाँ जिनसे लोगो को फायदा
हो वो आप जरूर शेयर करे। इसके साथ इन्फोर्मटिव् पोस्ट भी शेयर कर सकते है जिनसे
लोगो को फायदा पहुंच सकता है ।
अपने सुझाव जरूर शेयर करे क्योकि मै भी
आपके साथ ही सीख़ रहा हूँ ।
धन्यवाद
0 comments:
Post a Comment