About Me

Hi Friends, 

मेरा नाम प्रेम तंवर है|  खुद को Time2motivate का author  कहना तो ठीक नहीं होगा क्योंकि इस ब्लॉग पर मेरे अलावा भी कुछ शानदार लोगों द्वारा  contribute  किये गए बेहतरीन लेख हैंऔर दूसरी बात कि अभी तक मैंने जितने articles लिखे  नहीं उससे कहीं ज्यादा translate किये हैंऔर Internet से ढूंढे है. लेकिन वो इतने Inspiring आर्टिकल्स (articles) है कि उनको आपके साथ शेयर किये बिना मै नहीं रह सकताइसलिए आप मुझे Time2motivate का founder cum administrator कह सकते हैंAuthor नहीं|

मैंने यह Blog क्यों बनाया ?
इस ब्लॉग के बनाने का मेरा उद्देश्य इस वेबसाइट कम्पटीशन मे आने का बिलकुल नहीं है क्योकि न तो मुझे वेबसाइट बनानी आती है जिसके थ्रू मै  अपने ब्लॉग को आकर्षक बना सकु और न ही मेरा ये पैशन है । हां मेंरा एक पैशन है और वो है लोगो को मोटीवेट(motivate) करना|  उनकी सोयी हुई शक्ति को जगाना और जब मैंने यह पाया कि  लोग मेरी बातो से मोटीवेट(Motivate) होते हैतो मैंने ये सोचा कि क्यों न पूरी दुनिया के उन दोस्तों की मदद करू जिनको सही गाइडेंस न मिल पाने की वजह से वो इस जिंदगी के सही अर्थ को नहीं समझ पाएं। और यही कारण है कि मैंने इस ब्लॉग की फाउंडेशन रखी|  

तो दोस्तों यहाँ मै  आपके बीच कुछ original articles जो मेरे दिल से निकलेंगे शेयर करूँगा । अपने प्रोफेशनल दोस्तों और हाँ आप लोगो के द्वारा  भी भेजे जाने वाले आर्टिकल्स शेयर करूँगा । दोस्तों मै  फिर यही कहना चाहता हूँ कि  उद्देश्य केवल और केवल लोगो को जगाना है । 

इस ब्लॉग पर काफी अच्छी मोटिवेशनल कहानियाँआर्टिकल्स पोस्ट होंगे जो टीचरट्रेनर्स  और डिफरेंट प्रोफेशन के काफी काम आएंगे और क्योकि ये सेल्फ मोटिवेशनल ब्लॉग है तो हर व्यक्ति चाहे वो स्टूडेंट हो या सर्विस में और या किसी बिज़नेस मेंसब को इससे १००% लाभ होगा इसके लिए मै आपसे Promise कर सकता हू । आप लोगो के द्वारा भेजे गए आर्टिकल्सयदि वो अच्छे है तो वो आपके नाम से ही पोस्ट किये जायेंगे । 

तो दोस्तों ऐसी कहानियाँ जिनसे लोगो को फायदा हो वो आप जरूर शेयर करे। इसके साथ इन्फोर्मटिव् पोस्ट भी शेयर कर सकते है जिनसे लोगो को फायदा पहुंच सकता है । 

अपने सुझाव जरूर शेयर करे क्योकि मै भी आपके साथ ही सीख़  रहा हूँ  ।  


धन्यवाद 


0 comments:

Post a Comment

 

आभासी दुनिया से बाहर निकलना

ईमेल, फेसबुक, ट्विटर, चैट, मोबाइल और शेयरिंग की दुनिया में यह बहुत संभव है कि आप वास्तविक दुनिया से दूर होते जाएँ. ये चीज़ें बुरी नहीं हैं लेकिन ये वास्तविक दुनिया में आमने-सामने घटित होनेवाले संपर्क का स्थान नहीं ले सकतीं. लोगों से मेलमिलाप रखने, उनके सुख-दुःख में शरीक होने से ज्यादा कनेक्टिंग और कुछ नहीं है. आप चाहे जिस विधि से लोगों से जुड़ना चाहें, आपका लक्ष्य होना चाहिए कि आप लम्बे समय के लिए जुड़ें. दोस्तों की संख्या नहीं बल्कि उनके साथ की कीमत होती है.

बोनस टिप:

हम कई अवसरों पर खुद को पीछे कर देते हैं क्योंकि हमें कुछ पता नहीं होता या हम यह नहीं जानते कि शुरुआत कहाँ से करें. ऐसे में “मैं नहीं जानता” कहने के बजाय “मैं यह जानकर रहूँगा” कहने की आदत डालें. यह टिप दिखने में आसान है पर बड़े करिश्मे कर सकती है. इसे अपनाकर आप बिजनेस में आगे रहने के लिए ज़रूरी आक्रामकता दिखा सकते हैं. आप योजनाबद्ध तरीके से अपनी किताबें छपवा सकते हैं. और यदि आप ठान ही लें तो पूरी दुनिया घूमने के लिए भी निकल सकते हैं. संकल्प लें कि आप जानकारी नहीं होने को अपनी प्रगति की राह का रोड़ा नहीं बनने देंगे.

अपने हुनर और काबिलियत को निखारें:

पेन और पेपर लें. पेपर के बीच एक लाइन खींचकर दो कॉलम बनायें. पहले कॉलम में अपने पिछले तीस दिनों के सारे गैरज़रूरी खर्चे लिखें जैसे अनावश्यक कपड़ों, शौपिंग, जंक फ़ूड, सिनेमा, मौज-मजे में खर्च की गयी रकम. हर महीने चुकाए जाने वाले ज़रूरी बिलों की रकम इसमें शामिल न करें. अब दूसरे कॉलम में उन चीज़ों के बारे में लिखें जिन्हें आप पैसे की कमी के कारण कर नहीं पा रहे हैं. शायद आप किसी वर्कशौप या कोचिंग में जाना चाहते हों या आपको एक्सरसाइज बाइक खरीदनी हो. आप पहले कॉलम में किये गए खर्चों में कटौती करके दुसरे कॉलम में शामिल चीज़ों के लिए जगह बना सकते हैं.