Thoughts of Swami Vivekanand ji

 त्रुटियाँ और गलतियाँ हमारे एक मात्र शिक्षक है।

"हमारे सभी कामो में, त्रुटियाँ और गलतियाँ हमारे एक मात्र शिक्षक है। जो गलतियाँ करते है, सचाई का रास्ता भी उनके दुवारा ही हासिल किया जाता है I"

"यदि तुम संसार पर उपकार करना चाहते हो, तो जगत पर दोषारोपण करना छोड़ दो।"
"भय और अधूरी इच्छाये ही समस्त दुखो का मूल है|"

"हम ईश्वर को खोजने के लिए और कहाँ जा सकते हैं|"

"अगर हम ईश्वर को अपने दिल में और हर जीवित चीज में नहीं देख सकते हैं तो हम ईश्वर को खोजने के लिए और कहाँ जा सकते हैं I"

"जिंदगी बहुत छोटी है, दुनिया में किसी भी चीज़ का घमंड अस्थायी है पर केवल जीवन वही जी रहा है जो दूसरों के लिए जी रहा है, बाकि सब जीवित से अधिक मृत हैI"

"विश्व के कल्याण की कोई संभावना नहीं है, जब तक महिलाओं की हालत में सुधार नहीं होगा I एक पक्षी के लिए एक पंख के सहारे उड़ान भरना संभव नहीं है I"

"मेरा विश्वास युवा पीढ़ी में है, आधुनिक पीढ़ी, उनके अंदर से मेरे कार्यकर्ता बाहर आएंगे I वे पूरी समस्या का हल कर देंगे, शेरों की तरह I"

"यही दुनिया है जो तुम्हे कोई महत्व नहीं देती, जब तुम किसी पर उपकार करते हो पर जब तुम उस काम को बंद कर देते हो तो तुम्हे बदनाम करना शुरू कर देती है I"

"अपने मन को उच्च विचारों और उच्चतम आदर्शों से भर दो, दिन और रात उन्हें अपने सामने रखो, तब उनसे आपके सर्वोतम काम की निर्माण होगा I "

"संभव की सीमा जानने का केवल एक मात्र तरीका है, असंभव से भी आगे निकल जाना I"  

"जिस शिक्षा से हम अपना जीवन निर्माण कर सके, मनुष्य बन सके, चरित्र गठन कर सके और विचारों का सामंजस्य कर सके I वही वास्तव में शिक्षा कहलाने योग्य है I"

"ताकत में जीवन है और कमजोरी में हार I"

"आपको अपने अंदर से बाहर की तरफ विकसित होना पड़ेगा। कोई भी आपको यह नहीं सीखा सकता, और न ही कोई आपको आध्यात्मिक बना सकता हैIआपकी अपनी अंतरात्मा के अलावा आपका कोई शिक्षक नहीं हैI"

"आप जैसे विचार करेगें, वैसे ही बन जायेंगे I अगर आप अपने को कमज़ोर मानेंगे तो आप कमज़ोर बन जायेंगे और यदि आप अपने को ताक़तवर मानेंगे तो ताक़तवर बन जायेंगे I "

"मन की एकाग्रता ही समग्र ज्ञान है I"सभी शक्तियां तुम्हारे भीतर ही है, आप कुछ भी और सब कुछ कर सकते है I  "उठो, जागो और तब तक न रुको जब तक अपना लक्ष्य न हासिल कर लो I 

"स्वयं में बहुत सी कमियों के बावजूद यदि मैं स्वयं से प्रेम कर सकता हूँ तो फिर दूसरों में थोड़ी बहुत कमियों की वजह से उनसे घृणा कैसे कर सकता हूँ I 

जिस दिन, आप के सामने कोई समस्या न आए - आप यकीन कर सकते हैं कि आप गलत रास्ते पर सफर कर रहे है I 

"जीवन के तीन अनमोल विचार-
 जो आपकी सहायता कर रहा है उसे कभी न भूले I
 जो आपको प्यार कर रहा है उससे नफरत न करे I
 जो आप पर विश्वास कर रहा है उसको धोखा न दे I" 

"कभी भी यह न सोचे कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है I"

"एक नायक बनो, और सदैव कहो "मुझे कोई डर नहीं है" I 

"जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते, तब तक आप परमात्मा पर भी विश्वास नहीं कर सकते I"

"जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरुरी नहीं है पर जो रिश्ते हैं उन में जीवन होना जरुरी है I"

"गलती एक तरफा हो तो झगड़ा ज्यादा देर तक नहीं चलता।"

"जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी समय पर उसे करना ही चाहिए, नहीं तो लोगों का विश्वास उठ जाता है। "

"एक समय में एक काम करो, और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ। "

"विश्व में आधे से अधिक लोग इसलिए असफल हो जाते है कि समय पर उनमें साहस का संचार नहीं हो पाता और वे भयभीत हो उठते है । "

"कभी भी अपने पर से विश्वास मत खोओ, तुम इस विश्व में कुछ भी कर सकते हो।"

"जीवन का रहस्य केवल आनंद नहीं है बल्कि अनुभव के माध्यम से सीखना है।"

"कोई भी व्यक्ति जीवन में कुछ नहीं पा सकता, जबतक कि वह उसे कमा नहीं लेता I  यह एक शाश्वत नियम है।"

"सत्य को हजार तरीकों से बताया जा सकता है, फिर भी हर एक सत्य ही होगा|"

"जो सत्य है, उसे निर्भीक होकर लोगों से कहो। उससे किसी को कष्ट होता है या नहीं, इस ओर ध्यान मत दो। "

"डर उन लोगों का पीछा कभी नहीं छोड़ता, जो गलत तरीके से अपनी आजीविका कमाते है या दूसरों को नुकसान पहुंचाते है।"

"हमें ऐसी शिक्षा चाहिए, जिससे चरित्र का निर्माण हो, मन की शांति बढ़े, बुद्धि का विकास हो और मनुष्य अपने पैर पर खड़ा हो सके।"

"संसार में हर वस्तु में अच्छे और बुरे दो पहलु हैं। जो अच्छा पहलु देखते है, वे अच्छाई; और जिन्हे केवल बुरा पहलु देखना आता है, वे बुराई संग्रह करते हैं।"

"संपूर्ण जगत की शक्तियां पहले से हमारी है।  वो हमी है, जो अपनी आँखों पर हाथ रख लेते है और फिर रोते है कि कितना अंधेरा है।" 

"दिन में एक बार अपने आप से बात करे, अन्यथा आप इस दुनिया में एक उत्कृष्ट व्यक्ति से मिलने का मौका गवा देंगे। "  

असफलता सफलता से कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण है

असफलता सफलता से कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण है
सभी के जीवन में एक समय ऐसा आता है जब सभी चीज़ें आपके विरोध में हो रहीं हों | चाहें आप एक प्रोग्रामर हैं या कुछ और, आप जीवन के उस मोड़ पर खड़े होता हैं जहाँ सब कुछ ग़लत हो रहा होता है| अब चाहे ये कोई सॉफ्टवेर हो सकता है जिसे सभी ने रिजेक्ट कर दिया हो, या आपका कोई फ़ैसला हो सकता है जो बहुत ही भयानक साबित हुआ हो |
लेकिन सही मायने में, विफलता सफलता से ज़्यादा महत्वपूर्ण होती है | हमारे इतिहास में जितने भी बिजनिसमेन, साइंटिस्ट और महापुरुष हुए हैं वो जीवन में सफल बनने से पहले लगातार कई बार फेल हुए हैं | जब हम बहुत सारे कम कर रहे हों तो ये ज़रूरी नहीं कि सब कुछ सही ही होगा| लेकिन अगर आप इस वजह से प्रयास करना छोड़ देंगे तो कभी सफल नहीं हो सकते |
हेनरी फ़ोर्ड, जो बिलियनेर और विश्वप्रसिद्ध फ़ोर्ड मोटर कंपनी के मलिक हैं | सफल बनने से पहले फ़ोर्ड पाँच अन्य बिज़निस मे फेल हुए थे | कोई और होता तो पाँच बार अलग अलग बिज़निस में फेल होने और कर्ज़ मे डूबने के कारण टूट जाता| लेकिन फ़ोर्ड ने ऐसा नहीं किया और आज एक बिलिनेअर कंपनी के मलिक हैं |
अगर विफलता की बात करें तो थॉमस अल्वा एडिसन का नाम सबसे पहले आता है| लाइट बल्व बनाने से पहले उसने लगभग 1000 विफल प्रयोग किए थे |
अल्बेर्ट आइनस्टाइन जो 4 साल की उम्र तक कुछ बोल नहीं पता था और 7 साल की उम्र तक निरक्षर था | लोग उसको दिमागी रूप से कमजोर मानते थे लेकिन अपनी थ्ओरी और सिद्धांतों के बल पर वो दुनिया का सबसे बड़ा साइंटिस्ट बना |
अब ज़रा सोचो की अगर हेनरी फ़ोर्ड पाँच बिज़नेस में फेल होने के बाद निराश होकर बैठ जाता, या एडिसन 999 असफल प्रयोग के बाद उम्मीद छोड़ देता और आईन्टाइन भी खुद को दिमागी कमजोर मान के बैठ जाता तो क्या होता?
हम बहुत सारी महान प्रतिभाओं और अविष्कारों से अंजान रह जाते |
तो मित्रों, असफलता सफलता से कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण है…..

Post by : Mr. Munish Bansal (Life Coach)

FREE TOOL 1 - SWOT ANALYSIS

Hello Friends,

Please find SWOT Analysis Free Tool. For using this please read our article SWOT Analysis.

for Reading click : SWOT ANALYSIS



No one is Perfect.That is why Pencils have erasers.

पयारे दोस्तों ,  प्रत्येक व्यक्ति में  कुछ  न कुछ खूबी होती  है । प्रकृति ने उसको प्रतिभा प्रदान की है । इसलिए हर व्यक्ति को अपनी प्रतिभा का  भरपूर  प्रयोग करना चाहिए ।

हमारे समाज में हर तरह के लोग है । ज्यादातर लोग ठीकठाक होते है लेकिन कुछ लोग मानसिक या शारीरिक कमियों के साथ जन्म लेते है । किन्तु कुछ समय बाद ट्रेनिंग और अपने आत्मबल से सभी जीना सीख जाते है ।

" आपके पास जो कुछ है।  उसका भरपूर प्रयोग करो । यदि जंगल में सबसे सुरीले पंछी ही गाएंगे और दूसरे पंछी खामोश हो जायेंगे तो मेरे दोस्तों पूरा का पूरा जंगल मौन हो जायेगा ।

आप जिस भी क्षेत्र में कार्यरत है उसमें पूरी निष्ठा से  काम करे । काम में गलती का होना स्वाविक है । मैंने कई सीनियर्स से सुना है कि गलती भी उन्ही से होती है जो काम करते है । जो काम ही नहीं करते उनसे गलती  होने का तो सवाल ही नहीं उठता ।

एक बार किसी सफल व्यक्ति से एक  इंटरव्यू में पूछा गया कि आपकी सफलता का क्या राज है । तो जानते है दोस्तों उसने क्या जवाव दिया । उसने जवाव दिया - "मेरी गलतिया । यदि मैं गलतिया नहीं करता तो शायद  मुझे ये मुकाम नहीं मिलता । मेरी हर गलती के बाद, मैं कुछ नया सीखता और उसमे सुधार करके मै और आगे बढ़ता  और आज आपके सामने हूँ । " मारकोनी , एडिसन , अब्राहिम लिंकन और हर सफल व्यक्ति इन्ही गलतियों के रास्ते को पार करके ही आगे है ।

यदि आपसे गलती होती है तो घबराइए  मत । ध्यान से चेक कीजिये , उसमें सुधार कीजिये । और हो सके तो अपने collegues से भी एक बार चेक करवा ले । इस तरह आप अपनी गलतियों पर कंट्रोल कर सकेंगे।

Main Motive काम को किसी भी तरह से पूरा करना होता है । काम करने के  तरीके की तुलना में नतीजे का  महत्व  है ।


 

आभासी दुनिया से बाहर निकलना

ईमेल, फेसबुक, ट्विटर, चैट, मोबाइल और शेयरिंग की दुनिया में यह बहुत संभव है कि आप वास्तविक दुनिया से दूर होते जाएँ. ये चीज़ें बुरी नहीं हैं लेकिन ये वास्तविक दुनिया में आमने-सामने घटित होनेवाले संपर्क का स्थान नहीं ले सकतीं. लोगों से मेलमिलाप रखने, उनके सुख-दुःख में शरीक होने से ज्यादा कनेक्टिंग और कुछ नहीं है. आप चाहे जिस विधि से लोगों से जुड़ना चाहें, आपका लक्ष्य होना चाहिए कि आप लम्बे समय के लिए जुड़ें. दोस्तों की संख्या नहीं बल्कि उनके साथ की कीमत होती है.

बोनस टिप:

हम कई अवसरों पर खुद को पीछे कर देते हैं क्योंकि हमें कुछ पता नहीं होता या हम यह नहीं जानते कि शुरुआत कहाँ से करें. ऐसे में “मैं नहीं जानता” कहने के बजाय “मैं यह जानकर रहूँगा” कहने की आदत डालें. यह टिप दिखने में आसान है पर बड़े करिश्मे कर सकती है. इसे अपनाकर आप बिजनेस में आगे रहने के लिए ज़रूरी आक्रामकता दिखा सकते हैं. आप योजनाबद्ध तरीके से अपनी किताबें छपवा सकते हैं. और यदि आप ठान ही लें तो पूरी दुनिया घूमने के लिए भी निकल सकते हैं. संकल्प लें कि आप जानकारी नहीं होने को अपनी प्रगति की राह का रोड़ा नहीं बनने देंगे.

अपने हुनर और काबिलियत को निखारें:

पेन और पेपर लें. पेपर के बीच एक लाइन खींचकर दो कॉलम बनायें. पहले कॉलम में अपने पिछले तीस दिनों के सारे गैरज़रूरी खर्चे लिखें जैसे अनावश्यक कपड़ों, शौपिंग, जंक फ़ूड, सिनेमा, मौज-मजे में खर्च की गयी रकम. हर महीने चुकाए जाने वाले ज़रूरी बिलों की रकम इसमें शामिल न करें. अब दूसरे कॉलम में उन चीज़ों के बारे में लिखें जिन्हें आप पैसे की कमी के कारण कर नहीं पा रहे हैं. शायद आप किसी वर्कशौप या कोचिंग में जाना चाहते हों या आपको एक्सरसाइज बाइक खरीदनी हो. आप पहले कॉलम में किये गए खर्चों में कटौती करके दुसरे कॉलम में शामिल चीज़ों के लिए जगह बना सकते हैं.