दोस्तों खुद को एक कंपनी मान लीजिये । जैसे आप एक Recruiter हो तो आप की कंपनी का नाम (your name) Corporation) है जो Main Company (जिसमे अभी आप काम कर रहे हो) को Recruitment services दे रही है ।
आप खुद analyse करो कि Company को आपकी कंपनी कितना कंट्रीब्यूशन कर रही है, आप अपनी Value और कैसे बढ़ा सकते हो | हम जो काम कर रहे है उससे और कैसे Value add कर सकते है |
क्योकि जैसे जैसे आप अपनी सर्विसेज बढ़ाएंगे आपका -
Contribution (कंट्रीब्यूशन) बढेगा |
Skills improve (स्किल्स इम्प्रूव) होंगे |
Knowledge (नॉलेज) बढ़ेगी |
Competencies बढ़ेगी |
Commitment (कमिटमेंट) add होंगी |
Relations strong (रिलेशन स्ट्रांग) होंगे |
अपने आसपास देखो, जिसने अपनी सर्विसेज (Services) बढ़ायी , उसकी reputation बढ़ी| उसकी सैलरी बढ़ी, उसका प्रमोशन हुआ |
कुछ लोग दुसरो को बढ़ता हुआ देखते है और प्रमोशन होते हुए देखते है, तो कहते है कि ये चमचागिरी करता है या इसकी किस्मत अच्छी है, लेकिन दोस्तों, ये वो लोग होते है, जो खुद तो कुछ करते नहीं और दुसरो को blame करते रहते है |
तो दोस्तों ये आपके हाथ में है कि आप को अपनी कंपनी को डुबोना है या आगे grow करना है |
0 comments:
Post a Comment